Breaking
23 Dec 2024, Mon

REET 2025 : रीट की तैयारी करने वालों के लिए बड़ी खबर, 1 दिसंबर से होगी शुरू आवेदन प्रक्रिया

REET 2025

राजस्थान में शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 (रीट 2025) के लिए आवेदन प्रक्रिया अगले महीने शुरू हो जाएगी. रीट 2025 नोटिफिकेशन 25 नवंबर तक जारी कर दिया जाएगा. रीट परीक्षा का शुल्करीट-2022 के समान ही रहेगा. इसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. रीट 2025 परीक्षा देने के इच्छुक युवा 1 दिसंबर 2024 से rajeduboard.rajasthan.gov.in पर आवेदन कर सकेंगे.

राजस्थान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि राज्य में लाखों अभ्यर्थी लंबे समय से रीट नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे हैं (REET Notification). हमारी सरकार ने भी अध्यापक भर्ती के लिए पात्रता परीक्षा का आयोजन करने का वादा किया था. इस संबंध में 25 नवंबर से पहले नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा. 1 दिसंबर से पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी और अगले साल फरवरी में परीक्षा होगी. इस बार भी रीट परीक्षा का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा ही किया जाएगा.

REET 2025 Exam Date:

राजस्थान रीट परीक्षा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा फरवरी 2025 में आयोजित की जाएगी. इसकी तैयारी कर रहे युवाओं को रीट परीक्षा पैटर्न की जानकारी होनी चाहिए (REET Exam Pattern). रीट 2025 के हर पेपर में 150 अंकों के 150 सवाल पूछे जाते हैं. इन सवालों को हल करने के लिए 150 मिनट यानी 2.30 घंटे का समय दिया जाता है. रीट परीक्षा में हर सही जवाब पर 1 अंक मिलता है.

बयान में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि ‘राज्य में लाखों अभ्यर्थी लंबे वक्त से रीट परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं. हमारी सरकार ने भी अध्यापक भर्ती के लिए पात्रता परीक्षा का आयोजन करने का वादा किया था. इस संबंध में 25 नवंबर से पहले पात्रता परीक्षा की विज्ञप्ति जारी की जाएगी. एक दिसंबर से पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू होगी और अगले साल फरवरी में पात्रता परीक्षा का आयोजन होगा.’ इस बार भी रीट परीक्षा का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा ही किया जाएगा.

25 नवंबर को जारी होगी पूरी डिटेल

मदन दिलावर ने कहा कि ‘सीएम भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर 2024 से प्रारंभ होगी. यह परीक्षा फरवरी 2025 में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा आयोजित की जाएगी. परीक्षा संबंधी विस्तृत विज्ञप्ति 25 नवंबर 2024 तक जारी कर दी जाएगी. परीक्षा शुल्क REET-2022 के समान ही निर्धारित किया गया है’. साथ ही उन्होंने इस परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को शुभकामना भी दी है.

https://x.com/madandilawar/status/1855252758259024009

 रीट 2025 के लिए आवेदन कैसे करें? 

रीट 2025 (REET Exam) देने के इच्छुक अभ्यर्थी नोटिफिकेशन जारी होने के बाद 1 दिसंबर 2024 से नीचे लिखे स्टेप्स के जरिए आवेदन कर सकेंगे.

1- रीट 2025 परीक्षा फॉर्म भरने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर विजिट करना होगा.

2- वेबसाइट के होमपेज पर रीट 2025 ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करना होगा.

3- रीट 2025 आवेदन लिंक एक्टिव हो जाने के बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी.

4- फिर आवेदन के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करनी होगी.

5- सभी जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करके सबमिट पर क्लिक करना होगा.

6- फॉर्म जमा करने के बाद रीट 2025 एप्लिकेशन की कॉपी संभाल कर रख लें. आप चाहें तो उसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *