Breaking
18 Apr 2025, Fri

OTP Fraud से सावधान : OTP Frauds के लोग हो रहे शिकार

भारत में आए दिन साइबर फ्रॉड के नए-नए केस सामने आ रहे हैं, जहां विक्टिम को बड़ी ही चालाकी के साथ धोखा दिया जाता है. इस दौरान उसका बैंक अकाउंट तक खाली कर दिया जाता है

OTP Fraud से सावधान

(1 )बैंक या अन्य फाइनेंशियल अथॉरिटी से मिलते जुलते टोल फ्री नंबर से कॉल आ सकती है. इसके बाद वे आपसे OTP आदि मांग सकते हैं. ऐसी कॉल्स से सावधान रहें.

(2) बैंक के नंबर या किसी भी सर्विस को वेरिफाई करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का सहारा लें

(3) अनजान नंबर से आने वाली कॉल्स और मैसेज पर भूलकर भी बैंक डिटेल्स, बैंक डेबिट कार्ड डिटेल्स OTP को शेयर ना करें.

(4)डेट ऑफ बर्थ और अकाउंट नंबर आदि शेयर ना करें.

One thought on “OTP Fraud से सावधान : OTP Frauds के लोग हो रहे शिकार”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *