Breaking
21 Dec 2024, Sat

वोडाफोन आइडिया 5G लॉन्च : Nokia, Ericsson और Samsung के साथ 30,000 करोड़ की डील

वोडाफोन-आइडिया जल्द 5G लॉन्च करेगी

 

कर्ज के बोझ तले दबी वोडाफोन-आइडिया ने मेगा डील की है. कंपनी ने नोकिया-एरिक्सन और सैमसंग के साथ मिलकर 30000 करोड़ रुपये की डील साइन की है. वीआईएल ने 4जी और 5जी नेटवर्क के विस्तार नीति के तहत ये डील की है.

वोडाफोन-आइडिया डील:
कर्ज के बोझ तले दबी वोडाफोन-आइडिया ने डील की है. कंपनी ने नोकिया-एरिक्सन और सैमसंग के साथ मिलकर 30000 करोड़ रुपये की डील साइन की है. वीआईएल ने 4जी और 5जी नेटवर्क के विस्तार नीति के तहत ये डील की है. 

​बता दें कि मौजूदा वक्त में जियो और एयरटेल दो टेलिकॉम कंपनियां है, जो भारत में 5G नेटवर्क रोलआउट कर रही हैं।  वोडाफोन-आइडिया की तरफ से एक बड़ा दांव चला गया है, जिससे जियो और एयरटेल की टेंशन बढ़ सकती है। दरअसल वोडाफोन आइडिया ने अपने पुराने 4G नेटवर्क को बेहतर बनाने के साथ ही 5G नेटवर्क को रोलआउट के प्लान का ऐलान कर दिया है। बता दें कि मौजूदा वक्त में जियो और एयरटेल दो टेलिकॉम कंपनियां है, जो भारत में 5G नेटवर्क रोलआउट कर रही हैं।

Vi की होगी Jio Airtel से टक्कर

Vi ने 4G नेटवर्क अपग्रेड और 5G नेटवर्क रोलआउट के लिए फिनलैंड की कंपनी Nokia,  साउथ कोरिया की कंपनी Samsung और स्विडन की कंपनी Ericsson  के साथ 30 हजार करोड़ रुपेय की डील की है।

​वोडाफोन-आइ़डिया के साथ ही बीएसएनएल की ओर से 5G नेटवर्क को रोलआउट करने के साथ 4G नेटवर्क को अपग्रेड करने का काम किया जाएगा। इससे वोडाफोन-आइडिया के यूजरबेस में इजाफा हो सकता है। क्योंकि BSNL की ओर से अपने नेटवर्क में सुधार करने के बाद सकरात्मक प्रभाव देखने को मिल रहा है। हाल ही में ट्राई की जुलाई माह की रिपोर्ट रिलीज हुई है, जिसमें पहली बार BSNL के यूजरबेस में इजाफा हुआ है। वही जियो और एयरटेल के यूजर्स की संख्या कम हुई है। ऐसे में अगर वोडाफोन-आइडिया अपने नेटवर्क में सुधार करता हैं, तो उसके साथ नए यूजर्स जुड़ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *