सोने के दामों में इस हफ्ते लगातार उतार-चढ़ाव देखी जा रही है. खासकर फेस्टिव सीजन के पहले सर्राफा बाजार और वायदा बाजार दोनों ही जगहों पर हलचल बनी हुई है. मिडिल ईस्ट में तनाव के चलते सोना अंतरराष्ट्रीय बाजार में रिकॉर्ड हाई के पास कारोबार कर रहा है, तो घरेलू बाजारों में इसमें नरमी देखी जा रही है. वायदा बाजार में सोना 75,500 के ऊपर तो सर्राफा बाजार में ये 77,700 पर पहुंच गया है.
राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने में 10 दिन से चली आ रही तेजी थम गई और यह 200 रुपये की गिरावट के साथ 78,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. सोमवार को सोना 78,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
मिडिल ईस्ट में इजरायल और ईरान के संघर्ष के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1% चढ़कर $2,661.63 प्रति औंस पर पहुंच गया था, इसके पहले इसने पिछले हफ्ते $2,685.42 डॉलर का ऑल टाइम हाई छू लिया था. दरअसल, तनाव बढ़ने से निवेशकों के बीच अफरातफरी मचेगी और वो इक्विटी मार्केट के रिस्क से बचकर सोने जैसे सुरक्षित निवेश की ओर पैसा डालेंगे. इससे वायदा बाजार के साथ-साथ सर्राफा बाजार में भी कीमतें चढ़ेंगी. और वैसे भी फेस्टिव सीजन के डिमांड में कीमतें पिछले कुछ दिनों में लगातार बढ़ी हैं, ऐसे में सारे ही ट्रिगर्स सोने की कीमतों में तेजी की ओर इशारा कर रहे हैं
.
वायदा कारोबार में चांदी चमकी
मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों की ओर से अपने सौदों का आकार बढ़ाने से वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 327 रुपये की तेजी के साथ 92,725 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. एमसीएक्स में चांदी के दिसंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 327 रुपये यानी 0.36% की तेजी के साथ 92,725 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. इसमें 1,360 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.57 प्रतिशत की तेजी के साथ 31.58 डॉलर प्रति औंस हो गई.