Nissan Magnite Facelift Launch Price Features :
Nissan Magnite Facelift Launch नई सब-4-मीटर कॉम्पैक्ट SUV Nissan Magnite Facelift भारत में लॉन्च हो गई है। इसे भारत में 5.99 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसमें VDC ESC TPMS EBS के साथ ABS ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ऑटो डिम फ्रेमलेस IVRM कूल्ड ग्लव बॉक्स फ्रंट आर्मरेस्ट 336-540 लीटर बूट स्पेस भी दिया गया है।एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई निसान मैग्नाइट निसान इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे पॉपुलर एसयूवी मैग्नाइट को नए अवतार में पेश कर दिया है। इसमें नई केबिन के साथ ही 20 से ज्यादा क्लास लीडिंग टेक और सेफ्टी फीचर्स, बोल्ड डिजाइन और प्रीमियम ऐस्थेटिक्स का कॉम्बो मिलता है, जो कि अपनी प्राइस रेंज में धमाल मचाने के लिए तैयार है।
मैग्नाइट कार के ओवरऑल डिजाइन में कोई ज्यादा बदलाव नहीं हुए हैं, लेकिन इसमें नई केबिन थीम और कुछ अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं
- निसान मैग्नाइट को 2020 में लॉन्च के बाद पहला बड़ा अपडेट मिला है।
- यह 6 वेरिएंट्स: विसिया, विसिया प्लस, एसेंटा, एन-कनेक्टा, टेक्ना, और टेक्ना प्लस में उपलब्ध है।
- इसके एक्सटीरियर में मामूली बदलाव किए गए हैं।
- केबिन का लेआउट पहले जैसा है लेकिन इसमें नई ब्लैक और ऑरेंज थीम दी गई है।
- इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 6 एयरबैग और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।
मैग्नाइट कार को करीब चार साल बाद पहला बड़ा अपडेट मिला है। फेसलिफ्ट वर्जन के डिजाइन में कुछ अपडेट किए गए हैं और इसमें कुछ नए फीचर भी शामिल किए गए हैं। नई मैग्नाइट एसयूवी की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।
2024 मैग्नाइट एएमटी वेरिएंट्स की कीमत मैनुअल वेरिएंट्स से 50,000 रुपये ज्यादा रखी गई है, वहीं सीवीटी वेरिएंट्स के लिए 1.15 लाख रुपये देने होंगे। नई मैग्नाइट की शुरुआती प्राइस पहले जितनी ही है, लेकिन ये प्राइस इंट्रोडक्ट्री है जो केवल पहली 10,000 बुकिंग के लिए मान्य है। भारत में कम दाम की एसयूवी के बीच हलचल मचाने देश की सबसे सस्ती सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी निसान मैग्नाइट बिल्कुल नए अवतार में आ गई है।
New Nissan Magnite: सभी वेरिएंट के दाम
नई निसान मैग्नाइट को विजिया, विजिया प्लस, एसेंटा, एन-कनेक्टा, टेक्ना और टेकना प्लस जैसे 6 ट्रिम के कुल 18 वेरिएंट में पेश किया गया है और इनकी एक्स शोरूम प्राइस 5,99,400 रुपये से शुरू होकर 11,50,000 रुपये तक है। ये इंट्रोडक्ट्री प्राइस हैं और इनका लाभ शुरुआती 10 हजार ग्राहकों को मिलेगा। आपको बता दें कि नई मैग्नाइट के काफी सारे वेरिएंट में मिनिमल कॉस्ट पर वैल्यू ऐडेड फीचर्स जोड़े गए हैं। नई मैग्नाइट का मुकाबला टाटा पंच, हुंडई एक्सटर, मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स और टोयोटा टाइजर समेत अन्य कारों से होगा।
New Nissan Magnite: मॉडर्न और अपीलिंग जापानी डिजाइन
नई निसान मैग्नाइट ते लुक और डिजाइन की बात करें तो इसमें एलईडी बाय-प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, एलईडी लाइटसेबर स्टाइल के टर्न इंडिकेटर्स, बेस्ट-इन-क्लास 3डी हनीकंब ग्रेडिएंट इफेक्ट वाले एलईडी टेललैंप, एलईडी एल शेप डीआरएल, एलईडी फॉग लैंप्स, डुअल टोन फिनिश वाली बड़ी और बोल्ड इन्पोजिंग ग्रिल, 360 लेदर पैक (सीट अपहॉल्स्ट्री, डोर ट्रिम, रैप्ड डैशबोर्ड, हैंड ब्रेक्स लीवर, स्टीयरिंग व्हील और आर्मरेस्ट), बेस्ट इन क्लास 19 लीटर से ज्यादा का केबिन स्टोरेज स्पेस, स्टोरेज ऑप्शन रे साथ फ्रंट आर्मरेस्ट और कप होल्डर और आर्मरेस्ट से लैस 60:40 स्प्लिट रियर सीटें इसे खूबसूरत और आकर्षक बनाती हैं।
New Nissan Magnite: परफॉर्मेंस और टेक्नॉलजी
नई निसान मैग्नाइट में HRA0 1.0 लीटर टर्बो इंजन दिया गया है, जो कि बेस्ट इन क्लास एक्स ट्रोनिक CVT ट्रांसमिशन से भी लैस है। इस सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी में बेस्ट इन क्लास मल्टी कलर एंबिएंट लाइट, प्लाज्मा क्लस्टर आयोनाइजर और सबसे बड़े इलेक्ट्रोनिक बेजल लेस ऑटो डीमिंग आईआरवीएम के साथ ही 360 डिग्री व्यू मॉनिटर, 8 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कार प्ले, ARKAMYS के 3 डी साउंड सिस्टम, डार्क थीम के साथ 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 60 मीटर रेंज के साथ रिमोट इंजन स्टार्ट, वॉक अवे लॉक और अप्रोज अनलॉक फीचर्स के साथ प्रीमियम I-key, ऑटो हेडलैंप और ऑडियो, क्लस्टर और क्रूज कंट्रोल के लिए इंटिग्रेटेड स्टीयरिंग व्हील कंट्रोल्स दिए गए हैं।
New Nissan Magnite: सेफ्टी और सिक्यॉरिटी फीचर्स :
नई निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट में हाई टेंसाइल स्टील केज बॉडी और इम्पैक्ट अब्जॉर्बिंहर बॉडी कॉम्पोनेंट्स का इस्तेमाल किया गया है। इसमें स्टैंडर्ड फीचर के रूप में 6 एयरबैग्स दिए गए हैं। इसके साथ ही वीइकल डायनैमिक कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट, हाइड्रॉलिक ब्रेक असिस्ट, ईबीडी के साथ एबीएस, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, सभी सीटों के लिए 3 पॉइंट सीट बेल्ट, सभी सीटों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक और इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर लॉक जैसी बेहद जरूरी खूबियां दी गई हैं।