Rajasthan Devnarayan Scooty And Scholarship Yojana 2024:
राजस्थान सरकार द्वारा छात्रों के लिए एक और स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत अति पिछड़ा वर्ग की छात्राओं को फ्री स्कूटी एवं आगे की पढ़ाई करने हेतु प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। राजस्थान की हितकारी योजना का नाम देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना है
यदि आप लोगों ने इस वर्ष 12वीं कक्षा पास की है और अब आगे की पढ़ाई कर रहे हैं तो आप लोगों को देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना के तहत फ्री स्कूटी एवं छात्रवृत्ति राशि दी जाएगी। यह योजना केवल और केवल राजस्थान के अति पिछड़ा वर्ग की छात्राओं के लिए है। योजना का उद्देश्य 12वीं कक्षा परीक्षा तथा विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित यूजी, पीजी डिग्री परीक्षाओं में अधिक से अधिक अंक लाने, छात्राओं के मन में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करने, उच्च अध्ययन हेतु आकर्षित करने, उच्च शिक्षा हेतु वाहन सुविधा उपलब्ध कराने तथा आर्थिक सहयोग प्रदान करना है।
देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना वर्ष 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 20 सितंबर 2024 से प्रारंभ होंगे जो की 20 नवंबर 2024 तक चलेंगे। इच्छुक एवं योग्य छात्राएं योजना के लिए ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर के इसका लाभ उठा सकती है। साथ ही में इस योजना से जुड़ी अधिक जानकारी जैसे की योग्यता, आवश्यक दस्तावेज, योजना के तहत मिलने वाले लाभ इत्यादि की संपूर्ण जानकारी के लिए अंत तक इस पोस्ट को पढ़ें।
बता दें कि राजस्थान देवनारायण फ्री स्कूटी योजना 2024-25 के लिए केवल छात्राएं आवेदन कर सकती है आवेदन पत्र ऑनलाइन मोड में आमंत्रित किए गए हैं छात्राओं को
देवनारायण स्कूटी योजना ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जमा करना होगा। इसके लिए पहले आवेदन आमंत्रित किया जा रहे हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने पर योग्य छात्राओं को शॉर्टलिस्ट कर Devnarayan Scooty Yojana Merit List 2025 आधिकारिक पोर्टल पर जारी की जाएगी। राजस्थान देवनारायण निशुल्क स्कूटी वितरण योजना में आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 20 नवंबर 2024 निर्धारित की गई है।
फॉर्म प्रारंभ होने की दिनांक – 20/09/2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि – 20/11/2024
पात्रता
1. MBC वर्ग (गुर्जर, राईका इत्यादि) की छात्रा जिसकी पारिवारिक वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से कम हो तथा वह राजस्थान की मूल निवासी हो।
2. जिसने 12th वर्ष 2024 में उत्तीर्ण की हो
३. जिसके 12th में 50% से ज्यादा नंबर हो
आवश्यक दस्तावेज
1. जन – आधार कार्ड
2. नवीन आय प्रमाण पत्र
3. मूल निवास प्रमाण पत्र
4. 12th की मार्कशीट
5. कॉलेज फीस की रसीद
6. बैंक खाते की जानकारी
7. जाति प्रमाण पत्र
आवेदन का तरीका
छात्रा अपनी SSO ID के द्वारा Scholarship (CE) Option पर जाकर या ई-मित्र के जरिए आवेदन कर सकती है।
फॉर्म में छात्रा अपने फोन नंबर देवें या जो नंबर दिए है उस पर मैसेज चैक करती रहें क्योंकि छात्रवृति से संबधित सब सूचनाएं दिए गए नंबर पर मैसेज के जरिए ही आएगी ।।