PM Internship Scheme 2024:
मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स ने PM इंटर्नशिप योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। देश में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए पीएम इंटर्नशिप स्कीम शुरू की गई है.
ऑफिशियल वेबसाइट http://pminternship.mca.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.
पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2024 के तहत युवाओं को 1 साल तक टॉप 500 कंपनियों में काम करने का मौका मिलेगा युवाओं के हित को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना शरू करने की घोषणा की थी. सरकार के इस कदम से देश के करोड़ों युवा लाभांवित होंगे. इस साल केंद्रीय बजट में घोषित की गई प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में अभ्यर्थियों के लिए आवेदन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन आज यानी शनिवार से चालू हो गया. अभ्यर्थियों को इसमें आवेदन करने के लिए शैक्षणिक दस्तावेज सहित अन्य मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को भारत सरकार की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा. केंद्र सरकार का लक्ष्य इस योजना के तहत युवाओं को शीर्ष की पांच सौ कंपनियों में इंटर्नशिप प्रदान करना है. गवर्नमेंट ने इस योजना के तहत अगले 5 वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को मौके देने का लक्ष्य देने का लक्ष्य रखा है. हालांकि इसके लिए कुछ शर्तें तय की गई हैं
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2024 का उद्देश्य युवाओं को टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है (PM Internship Scheme 2024). इस योजना के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 21 से 24 साल के बीच होनी चाहिए. साथ ही, वह पहले से फुल टाइम जॉब या फुल टाइम पढ़ाई न कर रहा हो. ऑनलाइन या डिस्टेंस लर्निंग मोड से पढ़ाई कर रहे युवा आवेदन कर सकते हैं. पीएम इंटर्नशिप योजना 2024 खासतौर पर बेरोजगारों के लिए शुरू की गई है
PM Internship Scheme 2024 Registration:
पीएम इंटर्नशिप योजना 2024 के लिए 10वीं और 12वीं पास स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा आईटीआई पास, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा होल्डर और बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, बीबीए और बीफार्मा जैसे कोर्सेस में ग्रेजुएशन कर चुके युवा भी इसके लिए पात्र हैं. पोस्ट ग्रेजुएट, आईआईटी (IIT), एनआईटी, आईआईएम, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएट्स व एमबीए, सीएस, सीए, एमबीबीएस और बीडीएस डिग्री हासिल कर चुके युवा इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं.
PM Internship Scheme Benefits: पीएम इंटर्नशिप स्कीम में क्या फायदा मिलेगा?
पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत युवा देश की टॉप कंपनियों में 1 साल तक इंटर्नशिप कर काम सीख सकेंगे. केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए टॉप 500 कंपनियों में 1.25 लाख युवाओं को इंटर्नशिप करवाने का लक्ष्य सेट किया है. 5 साल में इस योजना के तहत 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा. इस दौरान उन्हें हर महीने 5,000 रुपये का स्टाइपेंड भी दिया जाएगा (PM Internship Scheme Stipend). इससे उन्हें फाइनेंशियल मदद मिलेगी.
अप्लाई करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
- आधार कार्ड
- एजुकेशनल सर्टिफिकेट्स
- पासपोर्ट साइज फोटो
पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?
1- पीएम इंटर्नशिप योजना की ऑफिशियल वेबसाइट http://pminternship.mca.gov.in पर विजिट करें.
2- फिर ‘रजिस्टर’ लिंक पर क्लिक करें. इससे एक नया पेज खुल जाएगा.
3- यहां रजिस्ट्रेशन के लिए मांगी गईं सभी डिटेल्स भरकर ‘सबमिट’ पर क्लिक करें.
4- आपने जो भी जानकारी दी है, उसके आधार पर पोर्टल आपका बायोडेटा तैयार करेगा.
5- अब लोकेशन, सेक्टर, फंक्शनल रोल और योग्यता के आधार पर मैक्सिमम 5 इंटर्नशिप अवसरों के लिए आवेदन करें.
6- सबमिट पर क्लिक करके कंफर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें. फ्यूचर रेफरेंस के लिए इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.
Nice