Breaking
23 Dec 2024, Mon

Airbus प्रोजेक्ट : PM मोदी, Airbus प्रोजेक्ट का करेंगे उद्घाटन

Airbus प्रोजेक्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के वडोदरा पहुंचे हुए हैं. पीएम मोदी ने वडोदरा में स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज के साथ टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) परिसर में टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर कहा, भारत-स्पेन अपने संबंधों को नई दिशा दे रहे हैं.

एयरप्लेन मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी एयरबस ने अगले 2 साल में भारत में रोजगार के अवसर बनाने की योजना बना ली है। कंपनी ने फैसला लिया है कि आने वाले 2 सालों में कंपनी भारत में अपने कर्मचारियों की संख्या 5,000 से ज्यादा होने की उम्मीद है। एयरबस के एक सीनियर ऑफिसर ने गुरूवार को कहा है कि इस अवधि में कंपनी का पहला लक्ष्य देश से 2 अरब डॉलर की कीमत की सर्विस और स्पेयर पार्ट्स खरीदने का होगा।

एयरबस इंडिया के दक्षिण एशिया विभाग के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक रेमी मेलार्ड ने कहा कि देश के साथ कंपनी की सहभागिता नई रफ्तार प्राप्त कर रही है। वर्तमान में, कंपनी भारत में लगभग 3,500 लोगों को डायरेक्ट रूप से रोजगार देती है तथा देश से एक अरब यूरो मूल्य की सर्विस और स्पेयर पार्ट्स प्राप्त करती है।

वायुसेना के लिए पहले मेड इन इंडिया C295 विमान का निर्माण टाटा एडवांस सिस्टम्स लिमिटेड और स्पेन की एयरबस डिफेंस एंड स्पेस कंपनी द्वारा वडोदरा में किया जा रहा है. ये साल 2026 में बनकर तैयार हो जाएगा. ऐसे कुल 40 विमान इसी जगह पर बनाए जाएंगे. इसी का उद्घाटन करने के लिए दोनों नेता वडोदरा पहुंचेंगे.

एयरक्राफ्ट बनाने वाली पहली प्राइवेट कंपनी  

बता दें कि भारतीय वायुसेना Airbus से 56 C295 एयरक्राफ्ट खरीदेगी. इसमें से 40 का निर्माण Tata Advanced System करेगी, जबकि 16 विमानों की डिलीवरी Airbus ‘फ्लाई-अवे’ कंडीशन में करेगी. ये ट्रांसपोर्ट विमान वायुसेना के मौजूदा AVRO विमान बेड़े का स्थान लेंगे. वायुसेना के लिए घरेलू स्तर पर अभी तक एयरक्राफ्ट बनाने का काम प्रमुख तौर पर हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को ही मिलता रहा है. ये पहली बार होगा जब देश की कोई प्राइवेट कंपनी वायुसेना के लिए हवाई जहाज बनाएगी.

टाटा समूह के साथ साझेदारी

एयरबस इसके अलावा एयर इंडिया के साथ एक संयुक्त उद्यम के माध्यम से दूसरा पायलट ट्रेनिंग सेंटर स्थापित करेगी और बेंगलुरु में 5,000 सीटों वाला एयरबस परिसर विकसित करने के लिए निवेश करेगी। इसके अलावा, प्रमुख यूरोपीय कंपनी भारत में सी295 सैन्य विमान और एच125 हेलिकॉप्टर बनाएगी। दोनों कार्यक्रम टाटा समूह के साथ साझेदारी में किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *