Breaking
23 Dec 2024, Mon

Dhanvantri Jayanti : दिवाली पर PM मोदी का बड़ा तोहफा, हेल्थ सेक्टर में 12850 करोड़ की परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास

Dhanvantri Jayanti

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को धन्वंतरि जयंती और 9वें आयुर्वेद दिवस के मौके पर समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं दी।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा, “समस्त देशवासियों को आयुर्वेद दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। भगवान धन्वंतरि की जन्म-जयंती का यह पावन अवसर हमारी महान संस्कृति में आयुर्वेद की उपयोगिता और उसके योगदान से जुड़ा है, जिसके महत्त्व को आज पूरी दुनिया मान रही है। मुझे विश्वास है कि चिकित्सा की यह प्राचीन पद्धति पूरी मानवता के आरोग्यपूर्ण जीवन के लिए निरंतर काम आती रहेगी।”https://x.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1851109987096936772%7Ctwgr%5E6daed61de57e63b2c530c78ba48cdf9ac4229128%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=http%3A%2F%2Fwww.samaylive.com%2Fnation-news-in-hindi%2F519672%2Fdhanvantari-jayanti-pm-modi-launch-healthcare-projects-today.html

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आरोग्य और आयुर्वेद के देवता धन्वंतरि की जयंती (धनतेरस) पर 12,850 करोड़ रुपये से अधिक की चिकित्सा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने आयुष्मान भारत योजना का विस्तार 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों तक करने की घोषणा की। पीएम मोदी ने राजनीतिक कारणों से आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना को लागू नहीं करने के लिए दिल्ली और पश्चिम बंगाल सरकारों पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें इस बात का दुख है कि इन दोनों राज्यों के बुजुर्ग इस योजना के तहत सालाना 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज का लाभ नहीं उठा पाएंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं दिल्ली और पश्चिम बंगाल के 70 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों से माफी मांगता हूं कि मैं उनकी सेवा नहीं कर सकता. मैं आपके दुख-दर्द के बारे में जानूंगा लेकिन मैं आपकी मदद नहीं कर पाऊंगा. इसका कारण यह है कि दिल्ली और पश्चिम बंगाल की राज्य सरकारें अपने राजनीतिक हितों के कारण इस योजना को लागू नहीं कर रही हैं.’ बता दें कि बंगाल में तृणमूल कांग्रेस पार्टी की सरकार है, जिसका नेतृत्व ममता बनर्जी कर रही हैं. वहीं दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार का नेतृत्व आतिशी कर रही हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के लिए खुशी की बात है कि आज 150 से ज्यादा देशों में आयुर्वेद दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ये आयुर्वेद को लेकर बढ़ रहे वैश्विक आकर्षण का प्रमाण है। ये प्रमाण है कि नया भारत अपने प्राचीन अनुभवों से विश्व को कितना कुछ दे सकता है।

प्रधानमंत्री ने इस मौके पर देशवासियों को धनतेरस, भगवान धनवंतरि जयंती और दीपावली की शुभकामनाएं दीं। इस वर्ष की दीपावली को ऐतिहासिक बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “500 वर्षों के बाद ऐसा अवसर आया है, जब अयोध्या में रामलला की जन्मभूमि पर बने उनके मंदिर में भी हजारों दीप जलाएं जाएंगे। एक अद्भुत उत्सव होगा। ऐसी दीपावली होगी, जब हमारे राम एक बार फिर अपने घर आए हैं, और इस बार ये प्रतीक्षा 14 वर्षों के बाद नहीं, 500 वर्षों बाद पूरी हो रही है।”

इस योजना के तहत सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम से संबंद्ध अस्पतालों में 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को सालाना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा और उन्हें ‘आयुष्मान वय वंदना’ कार्ड दिया जाएगा. अपने संबोधन में उन्होंने कहा, ‘जिस देश के नागरिक स्वस्थ होंगे, उस देश की प्रगति भी तेज गति से होगी इस सोच के साथ अपने नागरिकों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य नीति के पांच स्तंभ तय किए हैं.’

  • प्रिवेंटिव हेल्थकेयर यानी बीमारी होने से पहले का बचाव.
  • समय पर बीमारी की जांच.
  • मुफ्त और सस्ता इलाज, सस्ती दवाएं.
  • छोटे शहरों में अच्छा इलाज, डॉक्टरों की कमी दूर करना
  • स्वास्थ्य सेवा में टेक्नॉलॉजी का विस्तार.

पीएम मोदी ने कहा पैसे की कमी की वजह से इलाज न करा पाने की बेबसी, बेचारगी गरीब को तोड़ कर रख देती थी. मैं अपने गरीब भाई-बहनोंं को इस बेबसी में नहीं देख सकता था, इसलिए ही ‘आयुष्मान भारत’ योजना ने जन्म लिया है. सरकार ने तय किया, गरीब के 5 लाख रुपये तक के इलाज का खर्च सरकार उठाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *