Breaking
23 Dec 2024, Mon

IND vs NZ 3rd Test Day 3 : न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास, मुंबई में भारत को दी मात

IND vs NZ 3rd Test Day 3:

तीसरा टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस टेस्ट मैच का नतीजा मैच के तीसरे दिन के दूसरे सेशन में निकल आया। भारत को बेंगलुरु के बाद पुणे और अब मुंबई में न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। इस तरह घर पर पहली बार भारत ने 3 या इससे ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप झेलनी पड़ी। इस मैच को न्यूजीलैंड ने 25 रनों से जीता। एजाज पटेल ने न्यूजीलैंड के लिए दोनों पारियों में पंजा खोला और मैच में कुल 11 विकेट निकाले। इसी मैदान पर वे एक पारी में 10 विकेट भी निकाल चुके हैं। एजाज पटेल को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला, जबकि विल यंग प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे। उन्होंने इस सीरीज के तीनों मैचों में रन बनाए।भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी टेस्ट मैच न्यूजीलैंड ने 25 रन से जीत लिया। भारत की पहली पारी 263 रन पर सिमट गई। इससे पहले न्यूजीलैंड की पहली पारी 235 रन पर सिमट गई थी। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की टीम 174 रन पर खत्म हुई। इसके जवाब में टीम इंडिया के पास 147 रन का टारगेट था, जिसे टीम हासिल नहीं कर सकी और 121 रन पर ऑलआउट हो गई भारत को मुंबई टेस्ट में भी हार का सामना करना पड़ा. भारत को तीसरे टेस्ट में जीत के लिए 147 रन चाहिए थे. लेकिन टीम इंडिया 121 रन ही बना सकी. ऋषभ पंत के अलावा सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे.

scorecard

IND 263 & 121

NZ 235 & 174

  1. न्यूजीलैंड ने भारत को तीसरे टेस्ट में 25 रन से दी मात
  2. न्यूजीलैंड ने 3-0 से भारत के खिलाफ जीती टेस्ट सीरीज
  3. न्यूजीलैंड की टीम ने टेस्ट सीरीज जीतकर रचा इतिहास

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी टेस्ट मैच न्यूजीलैंड ने 25 रन से जीत लिया। भारत की पहली पारी 263 रन पर सिमट गई। इससे पहले न्यूजीलैंड की पहली पारी 235 रन पर सिमट गई थी।

दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की टीम 174 रन पर खत्म हुई। इसके जवाब में टीम इंडिया के पास 147 रन का टारगेट था, जिसे टीम हासिल नहीं कर सकी और 121 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह कीवी टीम ने भारत की धरती पर ही भारत का सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ किया। न्यूजीलैंड की टीम पहली टीम बन गई है, जिसने भारत को उन्हीं के घर में सीरीज 3-0 से मात दी। कीवी टीम की तरफ से एजाज पटेल, चमके, जिन्होंने तीसरे टेस्ट में कुल 11 विकेट झटके।

 न्यूजीलैंड ने किया कमाल

भारतीय टेस्ट के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ था जब कोई टीम भारत में आकर मेजबान टीम के खिलाफ 3 या इससे अधिक मैचों की टेस्ट सीरीज 3-0 से जीती हो. लेकिन न्यूजीलैंड ने ऐसा कर दिखाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *