अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बुधवार की बैठक में दर में कटौती निश्चित है।
18 सितंबर को फेडरल रिजर्व दरों को लेकर अपना फैसले का एलान करेगा.
बाजार दरों मे कटौती को लेकर निश्चित है लेकिन कटौती कितनी होगी इस पर अलग अलग अनुमान है और बाजार का बड़ा हिस्सा आधा फीसदी कटौती का अनुमान लगा रहा है
अनुमान है कि दरों में कटौती के बाद बाजार में रिलीज हुआ पैसा शेयर से लेकर गोल्ड तक को एक नया उछाल दे सकता है
पढ़ें क्या होगा फेड के फैसले का असर
इस फैसले का भारत समेत दुनियाभर के शेयर बाजार पर सीधा असर होगा.
ब्याज दरें 0.25 फीसदी पर धीरे धीरे से रफ्तार पकड़ेगा. क्योंकि ये फैसला पॉजिटिव है
विदेशी निवेशकों का भारत में निवेश बढने की उम्मीद है क्योंकि मैक्रो फैक्टर्स मजबूत बने हुए हैं.