Breaking
18 Apr 2025, Fri

CTET 2024 : सीटीईटी दिसंबर के लिए शुरू हो गया आवेदन

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) दिसंबर 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भी 17 सितंबर से शुरू हो गया है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर 16 अक्टूबर 2024 तक किया जा सकता है. सीटीईटी परीक्षा का आयोजन 1 दिसंबर 2024 को किया जाएगा. सीटीईटी का आयोजन कक्षा 1 से पांच और 6वीं से आठवीं तक की कक्षाओं का टीचर बनने की अर्हता के लिए किया जाता है. सीटीईटी में दो पेपर होते हैं. एक पेपर प्राथमिक विद्यालयों (कक्षा 1 से 5 तक) और दूसरा पेपर कक्षा 6 से 8 तक के लिए होता है. सीटीईटी दिसंबर 2024 में पेपर-2 का आयोजन सुबह 09:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और पेपर-1 दोपहर 02:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगा.

CTET 2024 : सीटीईटी के लिए अप्लीकेशन फीस

सीटीईटी परीक्षा के लिए अप्लीकेशन फीस जनरल और ओबीसी (नॉन क्रीमीलेयर) को एक पेपर के लिए 1000 रुपये और दोनों पेपर के लिए 1200 रुपये होगी. जबकि एससी/एसटी/ दिव्यांग उम्मीदवारों को एक पेपर के लिए 500 रुपये और दोनों पेपर के लिए 600 रुपये होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *