बारिश के कारण पहले दिन हुआ सिर्फ 35 ओवर का खेल, बांग्लादेश ने गंवाए 3 विकेट
IND vs BAN 2nd Test- भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट आज यानी शुक्रवार 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। लगातार बारिश के कारण अंपायर ने पहले दिन के खेल को रद्द करने का फैसला किया। पहले दिन सिर्फ 35 ओवर का खेल हो सका।
IND vs BAN 2nd Test Highlights :
बांग्लादेश टीम 35 ओवर के बाद 3 विकेट पर 107 रन बना चुकी थी, जब शुरुआती स्टंप्स की घोषणा की गई। टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला आज यानी शुक्रवार 27 सितंबर से कानपुर में खेला जा रहा है। पहले दिन बारिश और गीली आउट फील्ड की वजह से टॉस में देरी हुई। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और तेज गेंदबाज आकाशदीप ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। हालांकि लंच ब्रेक के बाद नौ ओवर खत्म होने तक बारिश और खराब रोशनी के कारण आज के खेल को रद्द घोषित कर दिया गया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने तीन विकेट खोकर 107 रन बना लिए हैं।
पहले दिन लंच ब्रेक तक बांग्लादेश ने 2 विकेट के नुकसान पर 74 रन बना लिए हैं। यह दोनों सफलताएं भारत को आकाशदीप ने दिलाई। लंच ब्रेक के ठीक बाद अश्विन ने शांतो को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया है। भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मैदान गीला होने की वजह से टॉस देरी से हुआ। ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में टीम इंडिया की नजरें मेहमानों का सूपड़ा साफ करने पर होगी। दूसरा टेस्ट जीतकर टीम इंडिया की नजरें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में अपनी नंबर-1 की पोजिशन और मजबूत करने पर होगी।
भारतीय टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, लोकेश राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज।